रुद्रपुर, फरवरी 11 -- रुद्रपुर। रुद्रपुर के मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक हाल में चल रहे हैंडबॉल के मुकाबले में मंगलवार को मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के बीच कांस्य पदक के लिए मुकाबला चल रहा है। दोनों ही टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिल रहा है। शुरुआती 14 वें मिनट तक उत्तराखंड की टीम 4 पॉइंट की बढ़त बनाए हुए हैं। उत्तराखंड ने 10 और मध्य प्रदेश ने 6 पॉइंट लिए हैं। वहीं सर्विसेज और हरियाणा के बीच फाइनल मुकाबला आज शाम चार बजे से खेला जाना है। हरियाणा ने सेमीफाइनल में उत्तराखंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई है। जबकि सर्विसेज ने मध्य प्रदेश को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...