रुद्रपुर, फरवरी 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के शिवालिक हॉल में हुए 38वें राष्ट्रीय खेल में शुक्रवार को महिला वर्ग की हैंडबॉल प्रतियोगिता के लीग मैच शुरू हुए। उत्तराखंड टीम को पहले लीग मैच में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं पदक तक पहुंचे के लिए उत्तराखंड टीम को लगातार अपने दोनों लीग मैच जीतने जरूरी है। यहां पहले लीग मैच में हरियाणा ने बिहार को मात दी। जबकि हिमाचल ने उत्तराखंड और राजस्थान ने उत्तर-प्रदेश को हराया। शुक्रवार को महिला वर्ग हैंडबॉल प्रतियोगिता का पहला लीग मैच हरियाणा और बिहार के बीच हुआ। हॉफ टाइम तक हरियाणा ने 27 और बिहार ने 7 गोल किए। वहीं फुल टाइम में हरियाणा ने 19 और बिहार ने 9 गोल दागे। वहीं हरियाणा ने 46-16 से मुकाबला जीत लिया। दूसरा मैच हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के बीच हुआ। इसमें हिमाचल प्रदे...