मुजफ्फरपुर, नवम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, खेल संवाददाता। बेगूसराय में शनिवार से शुरू हुई 13वीं सीनियर पुरुष एवं महिला राज्यस्तरीय हैंडबॉल प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में मुजफ्फरपुर की टीम ने जमुई को 12-2 से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव कृष्ण ठाकुर ने बताया कि रविवार को भी जिले की पुरुष व महिला वर्ग की टीम के मैच खेले जाएंगे। महिला वर्ग की टीम अपना पहला चक्र का मैच खेलगी। वहीं, पुरुष वर्ग की टीम दूसरे चक्र के लिए मैदान में उतरेगी। बता दें कि प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए जिले की टीम शुक्रवार को रवाना हुई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...