बरेली, दिसम्बर 8 -- लखनऊ में आयोजित 37वीं फेडरेशन कप हैंडबॉल चैंपियनशिप में जिले की मोनिका सिंह मुख्य निर्णायक की भूमिका में होंगी। इस उपलब्धि से मोनिका ने जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। बरेली हैंडबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि जिले की प्रतिभावान मोनिका सिंह को राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट में निर्णायक की जिम्मेदारी सौंपी गई। सचिव फसील बेग, हेमंत कुमार और हिमांशु मिश्रा ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...