मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर। सीवान में हैंडबॉल की राज्यस्तरीय प्रतियोगिता खेलने गई तिरहुत की अंडर-19 व अंडर-14 बालिका टीम सेमीफाइनल में हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। अंडर-17 की टीम क्वार्टर फाइनल में ही प्रतियोगिता से बाहर हो गई थी। जिला खेल पदाधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार को दोनों टीमों ने सेमिफाइनल खेला। उन्हें हार का सामना करना पड़ा। टीम 12 दिसंबर को सीवान गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...