देवघर, जून 23 -- नंदन पहाड़ शिल्पग्राम के ऑडिटोरियम में एमएस फिटनेस देवघर द्वारा आयोजित वैद्यनाथधाम क्लासिक झारखंड राज्य पावर लिफ्टिंग, बेंच प्रेस एंड डेडलिफ्ट प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। जिसमें आयुष संतोषी ने सब जूनियर केटेगरी के 74 किलोग्राम के बेंच प्रेस में पूरे 15 प्रतिभागियों में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिला ही नहीं राज्य का भी नाम रोशन किया। आयुष संतोषी अपने खेल का अभ्यास अपने कोच राजेश रंजन एवं स्मार्ट जीम में संजय सिंह के साथ महावीर अखाड़ा में निरंतर रूप से करते आ रहे हैं। इस प्रतियोगिता में कुल 3 राज्यों से बिहार, बंगाल और झारखंड के करीब 100 बॉडी बिल्डर ने भाग लिया। जिसमें आयुष संतोषी को बेस्ट लिफ्टर का खिताब दिया गया। इस दौरान आयोजक द्वारा आयुष को सिल्ड और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयोजन समिति के मोन...