बक्सर, अक्टूबर 11 -- युवा के लिए ---- उल्लास खो-खो अंडर-14 बालक वर्ग में पाण्डेयप‌ट्टी मध्य विद्यालय उपविजेता खो-खो अंडर-17 बालक वर्ग में विजेता फाउण्डेशन स्कूल विजेता बना फोटो संख्या 38 कैप्सन- शनिवार को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित खेल कूद प्रतियोगिता में भाग लेती छात्र-छात्राएं। बक्सर, हमारे संवाददाता। जिलास्तरीय विद्यालय खेल-कूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन कबड्‌डी (बालिका), खो-खो बालक आयोजन विभिन्न आयु वर्ग के बीच हुआ। वहीं आईटीआई मैदान में वॉलीबाल व फुटबॉल मैच विभिन्न आयु वर्ग के बीच खेला गया। हैंडबॉल का आयोजन सुमेश्वर स्थान व सिपाही घाट पर हुआ। जबकि जूडो का आयोजन कला भवन में हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा आलोक कुमार वत्स ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर खेल को प्रारंभ किया। हैंडबॉल अंडर-17 बालक वर्ग में विजेता नैनीजोर...