बगहा, सितम्बर 9 -- बेतिया में हैंडबॉल के खिलाड़ी सीमित संसाधनों में ही बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुरुष खिलाड़ियों के साथ महिला खिलाड़ियों ने भी इस खेल में बेहतर प्रदर्शन किया है। वह राज्य स्तर पर अपना परचम लहरा चुके हैं। खिलाड़ियों का कहना है कि उन्हें मैदान की भी सुविधा नहीं है। इसके बावजूद भी जहां कहीं भी मैदान खाली रहता है, वहां पर प्रैक्टिस कर अच्छा करने का प्रयास करते हैं। शहर के हैंडबॉल की महिला खिलाड़ी नेहा कुमारी और जूही कुमारी बताती है कि हमलोग जब नगर के महाराजा स्टेडियम में खेलने जाते हैं तो वहां पहले से ही फुटबॉल कबड्डी सहित खेलों के खिलाड़ी खेलते रहते हैं। ऐसे में उन्हें हैंडबॉल खेलने के लिए मैदान खाली नहीं मिलता है। वहीं नगर के बड़ा रमना मैदान में जब भी लोग जाते हैं तो वहां पहले से ही खिलाड़ी क्रिकेट खेल रहे होते हैं। ऐसे में ...