सुल्तानपुर, नवम्बर 16 -- सुलतानपुर, संवाददाता खेल निदेशालय के तत्वावधान में जिले के पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब जूनियर बालक हैंडबाल और पुरुष सीनियर कबड्डी का ट्रायल संपन्न हुआ। हैंडबाल में अभिजात त्रिपाठी, आदित्य पांडे, वेद प्रकाश जायसवाल, प्रभु श्रीवास्तव, प्रणव श्रीवास्तव, लकी वर्मा, गुरु, हर्ष नारायण, प्रणव मिश्रा, आदर्श शुक्ला, सार्थक सिंह एवं प्रतीक्षा सूची में अर्पित जायसवाल एवं विनायक कौशल का चयन हुआ। इन खिलाडियों को प्रशिक्षण देने का कार्य स्टेडियम कोच प्रवीण मिश्रा के द्वारा किया जाता है। वहीं कोच प्रदीप यादव की देख रेख में सीनियर पुरुष कबड्डी का चयन हुआ, जिसमें सूरज गुप्ता, यशराज कनौजिया, गुलशन कुमार, शिवांश सिंह, यश यादव, अर्जुन यादव, नीतेश सरोज, दिग्विजय शुक्ला, रोशन दुबे, अर्पित राव का चयन किया गया l क्रीड़ा अध...