मऊ, सितम्बर 17 -- मऊ। बाराबंकी में आयोजित प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय इटौरा डोरीपुर की छात्राओं ने राज्य स्तर पर विजय प्राप्त कर अपना परचम लहराया और मऊ का नाम रोशन किया। बुधवार को बीएसए संतोष उपाध्याय ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को कार्यालय पर बुलाकर सम्मानित किया। बीएसए ने प्रतिभागी छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार पांडे ने कहा कि प्रतिभा किसी की धरोहर नहीं होती है। यह निरन्तर क्रियाशील तत्वों को ही सफलता देती है। इस कथन को मेरे विद्यालय की छात्राओं ने कर दिखाया है। यह सफलता छात्राओं की मेहनत के साथ अभिभावक और विद्यालय के अध्यापकों के सहयोग से सम्भव हो सका है। इस अवसर पर खिलाड़ी शिवानी, साधना, काजल, दिव्यांजलि, रागनी, मुस्कान चौहान,...