लोहरदगा, नवम्बर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। दुमका जिले के गांधी मैदान में दुमका जिला महिला हैंडबॉल संगठन की देखरेख में आठ और नौ नवंबर को आयोजित झारखंड स्टेट महिला हैंडबाल (सीनियर) प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए लोहरदगा जिले की 15 सदस्यीय टीम कोच अमरजीत उरांव और टीम मैनेजर झीला उरांव के नेतृत्व में छ्ह नवंबर को दुमका के लिए प्रस्थान करेगी। टीम में अनुराधा लकडा (कप्तान) सुमिता उरांव, संस्कृति टोप्पो, पूजा उरांव, सुनैना कुजूर, सुष्मिता मिंज, प्रिया टोप्पो, अनुष्का रूपा मिंज, अर्पिता कुमारी, अनोखी, सीमा टोप्पो, अंशु भगत, अर्पिता और साक्षी कुमारी शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इस 15 सदस्य टीम में 13 खिलाड़ी ग्रेटर त्रिवेणी पब्लिक स्कूल लोहरदगा की हैं। प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए विद्यालय के अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, प्रबंधक अजातशत्रु...