महाराजगंज, मई 7 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। गोरखपुर जोन की अंतर जनपदीय हैंडबॉल एवं बास्केटबॉल क्लस्टर प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने पूरा दमखम दिखाया। तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता के दूसरे दिन हैंडबॉल पुरुष के पहले मैच में महराजगंज ने बहराइच की टीम को मात दी। हैंडबाल पुरुष में गोरखपुर व महिला बास्केटबाल में महराजगंज की टीम विजेता रही। दूसरे दिन की प्रतियोगिता में हैंडबॉल पुरुष का पहला मैच महराजगंज व बहराइच के बीच खेला गया, जिसमें महराजगंज की टीम 5-2 से विजयी रही। दूसरे मैच में कुशीनगर ने गोरखपुर को 10-8 से हराया। वहीं, हैंडबॉल महिला में महराजगंज की टीम ने बहराइच की टीम को 3-0 से मात दी। बास्केटबॉल पुरुष का पहला मैच बहराइच व सिद्धार्थनगर की टीमों के बीच हुआ, जिसमें बहराइच की टीम 18-9 से विजयी रही। दूसरे मैच में देवरिया की टीम ने महर...