फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 10 -- कमालगंज। हैंडपंप में समर डालते समय एक युवक की मौत हो गयी । जबिक दो लोग बाल बाल बच गये । घटना से पिरवार में कोहराम मच गया । कतरौली पट्टी के मजरा खेरे नगला निवासी वीरभान के बड़े पुत्र ध्रुव के तिलक की तैयारी को लेकर गांव के बाहर बने नये मकान में हैण्ड पाइप में समार डाला जा रहा था । जिसमें गांव का मिस्त्री प्रेमपाल तथा वीरभान उसका पुत्र अमन काम कर रहे थे । जब हैण्डपम्प को पूरा खोलकर नीचे समार बांध रहे थे उसी समय एचटी लाइन में िबजली आ गई और सभी को करंट लगा लेकिन अमन ने दोबारा पाइप को पकड़ कर कहा आओ काम करो । जब तक कोई कुछ समझता तब तक देर हो गई थी । राहगीर ने जल्दी से िबजली सब स्टेशन पर फोन कर िबजली को कटवाया फिर परिजन निजी वाहन से अमन को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर आये जहां डाक्टर मान सिंह ने अमन क...