कुशीनगर, सितम्बर 4 -- कुशीनगर। विशुनपुरा ब्लॉक के त्रिलोकपुर बुजुर्ग के नोनिया टोली में लगे इंडिया मार्का टू हैंडपम्प की मरम्मत व कुआं की साफ सफाई नहीं होने से नराज ग्रामीणों के सुबह विरोध प्रदर्शन कर नाराजगी जताई। ग्रामीणों का कहना था कि ग्राम पंचायत की ओर से साफ सफाई या चबूतरा का निर्माण नहीं कराया गया है, जिसके वजह से कुआं का अस्तित्व समाप्त होता जा रहा है। देखरेख के अभाव में झाड़ियों से घिर जाने के वजह से कोई नहीं जाता है। इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से लेकर ब्लॉक के अधिकारियों से कई बार किया गया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। इस दौरान कोशिला देवी, चमेली देवी, कुशमावती, विक्रम चौहान, प्रकाश चौहान ,सोनू गुप्ता, उमाकांत चौहान, सुदर्शन चौहान, लल्लन चौहान, सिकंदर, गुड्डू, रतनजीत आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...