मऊ, सितम्बर 10 -- मऊ। शहर कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा ओवरब्रिज के नीचे हैण्डपम्प से पानी पानी के दौरान एक 46 वर्षीय युवक को चक्कर आने के बाद मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल में जुटी है। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मुंशीपुरा नई बस्ती निवासी 46 वर्षीय शमीम अहमद मंगलवार को मुंशीपुरा बारब्रिज के नीचे पहुंचा, इसी दौरान प्यास लगने पर वह एक सरकारी हैंडपम्प के पास पहुंचा और पानी पीने के दौरान अचानक उसे चक्कर आ गया और नीचे गिरने के बाद उसकी मौत हो गई। सूचना पाते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। उधर घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...