हरदोई, जुलाई 4 -- हरदोई। विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन के दुरुपयोग का एक बड़ा मामला सामने आया है। कछौना विकास खंड की गौहानी ग्राम पंचायत में प्रधान और सचिव ने हैंडपंप रिबोर करवाए बिना ही चार लाख 52 हजार रुपये निकाले जाने, पंचायत घर व बारात घर में बाउंड्री पेंटिंग के नाम पर दो बार भुगतान करने पर प्रधान के विरुद्ध बर्खास्तगी एवं सचिव को निलंबित करने की कार्रवाई शुरू की गई है। जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया गौहानी की ग्राम प्रधान रूखसाना और ग्राम पंचायत सचिव ज्ञान सिंह के विरुद्ध हैंडपंप रिबोर व मरम्मत के नाम पर एक वर्ष में पांच लाख रुपये से अधिक भुगतान निकालने के गंभीर आरोप लगाए गए थे। प्रधान व सचिव पर मनरेगा में सात लाख रुपये से अधिक के कार्यों में अनियमितता करने, अपने परिजनों के बैंक खातों में मजदूरी का भुगतान करने, एक कार्य पर दो दो बा...