फतेहपुर, नवम्बर 4 -- बिंदकी। सरकारी हैंड पंप में पानी भरने की विवाद में एक युवक को लाठी से पीट कर घायल कर दिया गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची जांच पड़ताल शुरू किया। घायल युवा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया थाना कल्याणपुर क्षेत्र के अंतर्गत दादन खेड़ा गांव में सरकारी हैंड पंप में पानी भरने की विवाद में 22 वर्षीय धर्मराज पुत्र मूसे प्रसाद के साथ गांव के युवक राकेश कुमार ने लाठी मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोट लगी सूचना मिलने पर 112 नंबर पुलिस पहुंची और मामले की जांच पड़ताल शुरू किया वहीं गंभीर घायल धर्मराज को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी में भर्ती कराया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...