मैनपुरी, अप्रैल 16 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों द्वारा सरकारी हैंडपंप में सबमर्सिबल डाल दी गई। जब गांव की महिलाएं व लड़कियां जब पानी भरने गई तो उनके साथ मारपीट की गई। पीड़िता ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत के मुगलपुर के मजरा धनसिंह निवासी बेबी पत्नी अवनीष ने थाने में तहरीर दी। बताया कि 14 अप्रैल को उसके पड़ोसी राधामोहन ने सरकारी हैंडपंप में सबमर्सिबल डाल रखी है। सुबह वह जब हैंडपंप से पानी भरने गई तो उसके साथ आरोपी राधामोहन पुत्र रामनाथ व उसके पुत्र लवकुश, रिशू व पुत्री सोनी ने उसे मारपीट कर घायल कर दिया और जान से मारने की धमकी दी। बचाने आई उसकी पुत्री पायल व अनामिका को भी मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंद...