अमरोहा, जून 21 -- हैंडपंप में उतरे करंट की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। परिजन महिला को लेकर सीएचसी भी पहुंचे लेकिन वहां भी चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतका के परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के गांव पखरौला निवासी अनवर अली ने घर में लगे हैंडपंप में बिजली की मोटर की व्यवस्था करा रखी है, जिससे बिजली आपूर्ति के समय मोटर चलाकर पानी की व्यवस्था हो जाती है। बिजली आपूर्ति नहीं होने पर हाथ से हैंडपंप चलाकर पानी भर लिया जाता है। शुक्रवार को अनवर की 47 वर्षीया पत्नी शमा परवीन हैंडपंप से पानी लेने गई थीं, इसी बीच हैंडपंप में करंट उतर गया। शमा परवीन ने हैंडपंप पर हाथ रखा तो वह भी करंट की चपेट में आ गईं। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं शमा परवीन को जमीन पर पड़ा देख परिवार के लोग मौके की ओर दौड़े। शोर होने पर ग्रामी...