अयोध्या, जुलाई 27 -- तारुन। ग्राम पंचायत गरौली निवासी सुधीर तिवारी ने हैंडपंप मरम्मत के नाम पर की गई अनियमितता की शिकायत ऑनलाइन किया था। शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया है कि नियमों के विपरीत धनराधि खर्च की गई। इस पर ग्राम पंचायत सचिव ऋषि राज को बीडीओ आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने जांच सौंपी। जांचोपरांत पाया गया कि मरम्मत के बाद निकले अनुपयोगी सामानो की बगैर नीलामी कराये ही सामान आपूर्तिकर्ता फर्म को दे दिया गया है। उसकी धनराशि को घटाकर भुगतान किया गया है, जो नियमसंगत नही है। बीडीओ ने जांच आख्या जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...