बस्ती, जुलाई 15 -- बस्ती, निज संवाददाता। जिले के वाल्टरगंज थानाक्षेत्र में एक 12 वर्षीय बालिका के साथ छेड़खानी की घटना सामने आई है। घटना की जानकारी होने पर पीड़िता का भाई मौके पर पहुंचा तो उसके साथ आरोपितों ने मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि तहरीर के आधार पर छेड़खानी, मारपीट, पॉक्सो समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है। वाल्टरगंज थानाक्षेत्र की रहने वाली महिला ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि रविवार को रात में करीब साढ़े नौ बजे उनकी 12 वर्षीय बेटी घर के सामने हैंडपंप पर मुंह धुलने गई थी। आरोप है कि तभी गांव का रहने वाला आरोपी नितेश पहुंच गया और बेटी को खींचकर बगल में बाथरूम के पास अश्लील हरकत करने लगा। बालिका को खींचकर ले जाते उसकी मौसी ने देख लिया। उसने इसकी जानकारी मेरे...