कौशाम्बी, दिसम्बर 1 -- चरवा, हिन्दुस्तान संवाद। चरवा के सिरियावा कलां गांव में रविवार शाम पानी भरने को लेकर हुए विवाद ने मारपीट का रूप ले लिया। गांव की नजमा बानो पत्नी रहमत उल्ला ने बताया कि वह रविवार शाम को घर के बाहर लगे सरकारी हैंडपंप पर पानी भरने गई थी। इसी दौरान पड़ोसी, जिसने हैंडपंप में मोटर लगा रखी है। उसने पानी भरने से रोकते हुए विवाद शुरू कर दिया। विवाद के बाद पड़ोसी के परिजन भी वहां आ गए और सभी ने मिलकर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट में महिला को चोटें भी आई हैं। महिला ने थाने जाकर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर महेश सिंह ने बताया कि सरकारी हैंडपंप में मोटर लगाना नियम विरुद्ध है, इस बिंदु की भी जांच की जा रही है। पुलिस टीम गांव पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय लोगों से पूछ...