गंगापार, अप्रैल 27 -- हैंडपंप पर पानी भरने के विवाद में बिजौरा गांव में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। गाली गलौज के बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर लाठी डंडे व धारदार हथियार से पिता-पुत्र को घायल कर दिया। भुक्तभोगी ने मामले की तहरीर पुलिस को देते हुए न्याय की गुहार लगाई। बिजौरा गांव के जालिम निषाद ने बताया कि उसके पड़ोस में हैंडपंप लगा हुआ है। सुबह नौ बजे के लगभग पड़ोस की धन्नोदेवी पत्नी छन्नू हैंडपंप पर पानी भरने पहुंची इसी बीच उसके घर की महिलाएं भी पहुंच गई। धन्नोदेवी आगे-पीछे के चक्कर में उसके घर से पहुंची महिलाओं को गाली देने लगी। इसी बीच बात बढ़ गई। धन्नो देवी ने अपने परिवार वालों को बुलाकर ललकारा कि जालिम निषाद व उसके घर वालों की पिटाई जरूरी है। इतना सुनते ही धन्नों देवी के घर के सुखराम पुत्र शंकर, प्रकाश पुत्र सगराम, दीपक पुत्र सगराम न...