हमीरपुर, नवम्बर 30 -- कुरारा। विकासक्षेत्र के डामर गांव में हैंडपंप की चेन टूटने के बाद उसकी मरम्मत नहीं कराई गई। जिसके चलते गांव के लोगों को पेयजल संकट से जूझना पड़ रहा है। डामर गांव में पंचम के दरवाजे लगा हैंडपंप एक सप्ताह से अधिक समय से खराब पड़ा है। जिससे मोहल्ले के लोगों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा हे। गांव निवासी भगवानदीन, पूरन, हरिप्रसाद, टिंकू, अशोक, राम बाई आदि ने बताया की एक सप्ताह से अधिक समय पूर्व हैंडपंप की चेन टूट गई थी। जिससे पानी नहीं दे रहा है। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी महेश कुमार से शिकायत की गई है। लेकिन अभी तक इसको ठीक नहीं कराया गया है। जिससे पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्ले के लोगों ने हैंडपंप ठीक कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...