सोनभद्र, जनवरी 13 -- सोनभद्र, संवाददाता। नगवां ब्लाक क्षेत्र के चकया गांव में कई महीनों से खराब हैंडपंप की मरम्मत कराए जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने मंगलवार को पंचायत भवन पर प्रदर्शन किया। हैंडपंप का फाउंडेशन भी जर्जर हो गया है और उसके आसपास गंदगी का अंबार लगा हुआ है। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा है। चेतावनी दी अगर शीघ्र ही समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कई महीनों से हैंडपंप खराब है। जिसके चलते पेयजल को लेकर ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हैंडपंप की मरम्मत कराए जाने के लिए कई शिकायत की गई, लेकिन उसके बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इतना ही नहीं पंचायत भवन पर लगा हैंडपंप पूरी तरह से खराब पड़ा है और उसका फाउंडेशन भी जर्जर हो गया है। उसके आसपास गंदगी का अं...