फतेहपुर, दिसम्बर 4 -- फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के घनश्याम का डेरा, मजरा कोर्राकनक में बुधवार शाम हैंडपंप से पानी भरने और रास्ते से आवागमन को लेकर दो पक्षों में विवाद मारपीट में बदल गया। एक पक्ष की सोनी पुत्री शिवप्रसाद, अर्चना पुत्री शिवप्रसाद तथा चतुरानी पत्नी शिवप्रसाद और दूसरे पक्ष की राधा पुत्री मैका, शीलू पुत्री मैका व सुनीता पत्नी मैका के बीच करीब छह बजे कहासुनी शुरु हो गई। आरोप है कि दोनों तरफ से गालीगलौज व छींटाकशी के बाद महिलाओं ने एक-दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे सभी घायल हो गईं। दोनों पक्ष मारपीट में चोटिल अवस्था में थाने पहुंचे, जहां से सभी को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया। थाना प्रभारी एसबी सिंह ने बताया कि केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...