बलरामपुर, दिसम्बर 12 -- तुलसीपुर। स्थानीय विकासखंड के ग्राम पंचायत चौहत्तर कला में हैंडपंप खराब होने से ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीण सत्यपाल, रामकुमार, संतोष कुमार आदि ने बताया कि गांव में आधा दर्जन से अधिक हैंडपंप लगे हैं। लेकिन अधिकांश मरम्मत कराने योग हैं। शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। हैंडपंप मरम्मत न करने के कारण ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...