कानपुर, जुलाई 4 -- कानपुर। आवास विकास दफ्तर, नौबस्ता के बगल में स्थित हंसपुरम में शुक्रवार को एकाएक लगे हैंडपंप से पीला बदबूदार पानी आने लगा। इलाकाई महिलाएं जलकल जोन दो दफ्तर दो जाकर घेराव कर नारेबाजी की। एक्सईएन जेपी गुप्त ने तत्काल मौके पर राहत टीम को भेज हैंडपंप बंद कराया। इसके साथ ही वहां पर एक सबमर्सिबल लगाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया। महिलाओं ने इलाकाई पार्षद दुर्गा प्रसाद गुप्त से भी इसकी शिकायत की थी पर उन्होंने समस्या टाल दी थी। इस पर वे भड़क गईं थीं। वार्ड 63 के हंसपुरम 5-डी मोहल्ले की विमला देवी, उर्मिला गुप्त, नीलम गुप्त, बीना शुक्ला, कंचन गुप्ता, दिलशाद आलम, राजेश्वरी शर्मा, राजवंती और अर्जिता कटियार जलकल के जोन दो पहुंचीं। आरोप लगाया कि मोहल्ले के हैंडपंप से पीला बदबूदार पानी आ रहा है। एक्सईएन जेपी गुप्त ने महिलाओं की पू...