अमरोहा, सितम्बर 3 -- बारिश के सीजन में हैंडपंप मटमैला पानी उगल रहे हैं। खासकर गंगा से सटे खादर समेत ग्रामीण इलाकों में लोग हैंडपंपों का पानी पीकर बीमार हो रहे हैं। बाढ़ प्रभावित खादर क्षेत्र के 14 गांवों में लोग बुखार, एलर्जी और डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। सरकारी-निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। बारिश के मौसम में हैंडपंपों का उथला पानी पीकर लोग डायरिया समेत पेट संबंधी बीमारियों की गिरफ्त में आ रहे हैं। सबसे ज्यादा गजरौला, हसनपुर, गंगेश्वरी और मंडी धनौरा ब्लाक के ढाको वाली, सीसो वाली, जाटो वाली, पपसरी खादर, विशावली, आजमपुर, इब्राहिमपुर, रामपुरा खादर समेत 14 गांवों में हैंडपंप मटमैला पानी उगल रहे हैं। बाढ़ प्रभावित गांवों में ग्रामीण बुखार, एलर्जी और डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। बीते जुलाई माह में स्वास्थ्य विभाग के संचारी र...