अमरोहा, दिसम्बर 18 -- गजरौला। ग्रामीण इलाकों में लगे हैंडपंपों व ट्यूबवेलों से पीला पानी निकल रहा है। शिकायत के बाद बुधवार को पहुंची प्रदूषण विभाग की टीम ने कई गांवों से पानी के सैंपल लिए हैं। अधिकारियों से की गई शिकायत में ग्रामीणों ने कहा कि हैंडपंप और ट्यूबवेल से निकलने वाला पानी पीने योग्य नहीं है। इससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। पानी से फसलें भी नष्ट हो रही हैं। किसानों ने आरोप लगाया कि एक फैक्ट्री भूजल प्रदूषित हो रहा है। जिससे पानी का रंग पीला हो गया है। शिकायत मिलने पर प्रदूषण विभाग के जेई आशीष शर्मा टीम के साथ बसेली, शाहबाजपुर डोर गांव व फाजलपुर में पहुंचकर हैंडपंपों व ट्यूबवेलों के पानी के सैंपल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...