मैनपुरी, फरवरी 24 -- ब्लॉक सुल्तानगंज की ग्राम पंचायत आलीपुर खेड़ा में एक दर्जन से अधिक सरकारी हैंडपंपों में दबंगों ने सबमर्सिबल डाल रखी हैं। जिससे लोगों को पानी के लिए परेशानी हो रही है। कस्बा के गली-मोहल्लों में लगे हैंडपंपों में सबमर्सिबल पड़ी है। जिससे पानी की बर्बादी हो रही है। जनता के लिए लगे हैंडपंप दबंगों के निजी साधन बन गए हैं। जिससे इलाके में पानी का संकट गहरा रहा है। 150 फीट गहरे हैंडपंपों की जलधारा भी सूखने लगी है। वहीं आधे से अधिक आबादी को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। लेकिन पंचायत सचिव से लेकर ब्लॉक के अधिकारी समस्या को लेकर अंजान बने हुए हैं। कस्बा में सबसे अधिक हैंडपंप मोहल्ला ताल में चार दीवारी के अंदर कर लिए गए हैं। गर्मी के दिनों में समस्या बढ़ जाती है। कई बार शिकायतों के बाद भी हैंडपंपों को दबंगों से कब्ला मुक्त नहीं का...