बाराबंकी, सितम्बर 28 -- बाराबंकी। रेलवे देश की लाइफ लाइन हैं। इससे से रोजाना लाखों यात्री अपनी मंज़िल तक पहुंचते हैं। रेलवे सुविधाओं के कायाकल्प और आधुनिकीकरण के बड़े-बड़े दावे करता है लेकिन हकीकत है कि इनके कई स्टेशनों पर भी यात्रियों की मूल भूत सुविधाएं भी दम तोड़ रही हैं। बाराबंकी जनपद के रामनगर, मसौली (रफी नगर) व दरियाबाद रेलवे स्टेशनों इसके उदाहरण हैं। इन स्टेशनों पर कहीं शौचालय ताले में बंद हैं, कहीं पानी के हैंडपंप जर्जर हैं। शौचालय में छह साल से बंद है ताला: रामनगर संवाद के अनुसार बुढ़वल रेलवे स्टेशन के टिकट घर के बगल छह साल से शौचालय बना है लेकिन चालू नहीं हुआ। बनने के बाद ताला बंद है। पानी तक की व्यवस्था नहीं की गई। स्टेशन के बाहर टिकट घर बना है जिसके दक्षिण शौचालय बना है जो तालाबंदी का शिकार है। प्लेटफार्म पर बने शौचालय गंदगी से भर...