गंगापार, सितम्बर 9 -- पालपट्टी, संवाददाता। क्षेत्र के पालपट्टी, कोटर रेंगा, चंद्रोदया, लोहरा, हरवारी,माझियारी,बड्डिहा, सुजनी, दिघलो,जोरा,बहेरा, लालतारा,दसौती, इटवा, खूंटा, चांद खमरिया, सिरहिर,गडेरिया, ककराही शहीद कई अन्य गांवों में हैंडपंप कई महीने से खराब हैं। उपरोक्त गांवों से जुड़े लोगों ने गांव प्रशासन से लेकर तहसील प्रशासन तक का दरवाजा खटखटाया लेकिन तब से लेकर आज तक खराब पड़े हैंडपंपों का न तो मरम्मत कराया गया और न ही पानी की समस्या से निजात पाने के लिए जिम्मेदारों द्वारा कोई अन्य ठोस कदम उठाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...