मैनपुरी, जून 16 -- जिला अस्पताल में सोमवार को मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। छह घंटे में ही 1049 मरीजों ने विभिन्न बीमारियों के लिए पंजीकरण करवाया और उपचार लिया। मरीज भीषण गर्मी में बड़ी संख्या में पहुंच रहे थे। किसी को पेट दर्द की शिकायत है तो कोई बुखार से पीड़ित होकर पहुंच रहा है। आंखें और त्वचा संबंधी बीमारियों के मरीजों की भी जिला अस्पताल में भरमार है। दूसरी ओर अस्पताल में उपलब्ध संसाधन दम तोड़ रहे हैं। पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। भीषण गर्मी में मरीज इनडोर वार्ड में परेशान हैं। लो वॉल्टेज की समस्या से पंखे भी नहीं चल रहे हैं, बिजली कटौती से मरीजों का बुरा हाल है। जिला अस्पताल में सोमवार को दवा काउंटर पर सुबह 8 बजे से ही मरीजों की लाइन लग गई। 452 पुरुष, 359 महिलाएं पंजीकरण कराने पहुंचे। आभा आईडी के जरिए 238 मरीजों ने भी पंजीकरण करवाया...