मिर्जापुर, जुलाई 10 -- राजगढ़,हिन्दुस्तान संवाद। जर्जर विद्यालय भवनों के स्थान पर निर्मित नए स्कूल शिक्षा विभाग को हैंडओवर होने से पहले ही उसकी छत बरसात में टपक रही है। दीवरों में दरारें फट आईं हैं। बुधवार को राजगढ़ के खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार के निर्मित नए विद्यालय भवनों का निरीक्षण में कार्यदायी संस्थान के निर्माण के गुणवत्ता का खुलासा हुआ। बीइओ ने निरीक्षण आख्या जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भेंजते हुए कार्यदाई संस्था के प्रति नाराजगी व्यक्त की है। बीईओ ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय राजगढ़ द्वितीय,धनसीरिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दीवरों में दरारें नजर आईं तो बरसात में छत से पानी टपकने के निशान पाए गए। समाज कल्याण निर्माण विभाग की ओर से नए विद्यालय भवन निर्मित प्राथमिक विद्यालय वन शक्ति, डढ़िया, धनवाल, धनसिरिया घटिया निर्माण ...