बदायूं, दिसम्बर 4 -- उघैती, संवाददाता। सरकारी बिल्डिंग के निर्माण में अधिकारियों की अनदेखी से मानकों को दरकिनार किया जा रहा है, ऐसे ही आयुष्मान आरोग्य मंदिर के निर्माण में सभी नियम एवं मानक को दरकिनार कर दिया गया। शिकायत के बाद औपचारिकताएं पूरी की गई, उससे नाराज ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया है। सीएचसी सहसवान के तहत गांव बरबारा में 2023 से आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निर्माण की शुरुआत हुई थी। ग्रामीणों के विरोध के बावजूद भी ठेकेदार ने मानक को अनदेखा करते हुए बिल्डिंग तैयार कर दी। बिल्डिंग में निर्माण सामग्री इस कदर खराब की गई, बनने के कुछ समय बाद ही बिल्डिंग में दरारें पड़ने लगी हैं, प्लास्टर चटक गया। बिल्डिंग निर्माण में इमारत को नीचे रखा गया, जिससे जलभराव की वजह से दरवाजे भी खराब हो गए। लेकिन बिल्डिंग स्वास्थ्य विभाग को हैंडओवर नहीं की जा ...