भभुआ, जुलाई 4 -- अकोढ़ी के वार्ड छह के 10 घरों में दिए कनेक्शन, 100 घर बाकी गांव के आठ सार्वजनिक स्थलों पर स्थापि किया गया है स्टैंडपोस्ट (पेज चार) रामपुर, एक संवाददाता। प्रखंड की बेलांव पंचायत के अकोढ़ी गांव स्थित वार्ड छह की नल-जल योजना को हैंडओवर किए जाने के तीन माह बाद भी पेयजलापूर्ति शुरू नहीं की गई। इस योजना को पंचायती राज विभाग ने लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग को हैंडओवर किया है। हालांकि इस वार्ड के 100 से अधिक घरों में पेयजलापूर्ति करने का लक्ष्य निर्धारित है। लेकिन, इस योजना से ग्रामीणों को पिछले छह वर्षों से पीने के लिए पानी नहीं मिल रहा है। ग्रामीण त्रिवेणी दुबे, विकास सिंह, रविशंकर दुबे, भिखारी दुबे ने बताया कि 10 लोगों के घरों में पानी पहुंच रहा है। लेकिन, पाइप फटने से पानी भी रिस रहा है। विभाग ने गांव के आठ सार्वजनिक स्थलों पर...