पीलीभीत, जून 4 -- डीसीओ खुशीराम ने गन्ना विकास परिषद पीलीभीत के ग्राम मंगतपुर, कुकरा, मुड़िया रतनपुर और रम्पुरा टाह का भ्रमण कर गन्ना सर्वे के बारे में जानकारी हासिल की। उन्होंने किसानों ओमप्रकाश, चंद्रसेन, हरिशंकर मौर्य, सुरेंद्र से संवाद किया। डीसीओ ने बताया कि जून महीना गन्ना फसल के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। इस समय फसल की उचित देखरेख से उत्पादन में वृद्धि और अधिक किल्लों की प्राप्ति सुनिश्चित की जा सकती है। वर्तमान में कुछ ऐसे कार्य हैं जिनको समय से करके गन्ने की उपज में वृद्धि की जा सकती है। इनमें महत्पूर्ण है मिट्टी चढ़ाना। गन्ने के पौधे जून-जुलाई माह में तेज़ी से ऊँचाई पकड़ते हैं। इस समय पौधों के पास मिट्टी चढ़ाना अत्यंत आवश्यक होता है, जिससे पौधों को सहारा मिलता है और गिरने से बचाव होता है। इसके साथ ही यह प्रक्रिया नए किल्लों के स्वास्थ्य...