अलीगढ़, अक्टूबर 13 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। मथुरा रोड स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर में रविवार का दिन बालाजी के भजनों के नाम रहा। गायकों ने एक के बाद एक भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। श्री सालासर बालाजी सेवा समिति द्वारा मंदिर का सातवां स्थापना दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे सीए हर्ष सिंघल, ज्ञान प्रकाश गोयल, विष्णु अग्रवाल, हरिओम मित्तल ने किया। दोपहर 4 बजे से कानपुर से आए मुकुल बंधु ने संगीतमय सुंदरकांड पाठ पढ़ना जो शुरू किया। सभी भक्त भक्तिभाव से भर गए। शाम 6 बजे से बालाजी का जो गुणगान भजनों के माध्यम से किया तो सभी भक्तगण झूमन-नाचने से खुद को रोक नहीं पाए। गायकों ने बालाजी महाराज तुम्हारे दर का मैं सरवैंट हुआ, हे पवन पुत्र बजरंगी तेरी कृपा में पाऊ, अलीगढ़ में बैठ...