अयोध्या, जून 4 -- अयोध्या, संवाददाता। 'हे जगवंदन मारुति नंदन सुन लो मेरी पुकार, पवनसुत विनती बारम्बार..' की स्तुति के साथ यहां पहुंचे श्रद्धालुओं ने हनुमानगढ़ी में माथा टेका। इसके साथ रामजन्मभूमि में विराजमान रामलला व कनकभवन में भी हाजिरी बजाई और नागेश्वरनाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर मनोरथ पूर्ण होने की प्रार्थना की। हनुमानगढ़ी में पूरे दिन दर्शनार्थियों का तांता लगा रहा। यहां उमड़ी भीड़ को नियन्त्रित करने में पुलिस बल को खासी मशक्कत करनी पड़ी। भीड़ और जाम का आलम यह रहा कि हनुमानगढ़ी में निकास द्वार पर पर क्षेत्राधिकारी एकल मार्ग से दर्शन कराने के लिए भीड़ से जूझते रहे। वहीं दर्शन के लिए बड़ी लंबी कतार श्रृंगार हाट तक लगी रही। इसके चलते हनुमानगढ़ी के दर्शनार्थियों को रोक-रोककर जत्थों में दर्शन कराने की व्यवस्था के अलावा प्रवेश व निका...