लातेहार, फरवरी 10 -- छिपादोहर, प्रतिनिधि। छिपादोहर के चुंगरु पंचायत अंतर्गत हेहेगड़ा चिराई कटवा टोला में लगाया गया जल मीनार पिछले पांच महीनों से खराब है। जल मीनार खराब होने से ग्रामीणों के समक्ष पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है। बता दें कि इस जलमीनार से करीब 50 घरों के सैकड़ों लोग पानी पीते थे। इसके अलावे अन्य दैनिक कार्य भी इसी जलमीनार के सहारे होता था। जिसमें लाखों रुपए खर्च किए गए थे, लेकिन यह ज्यादा दिनों तक लोगों की प्यास नहीं बुझा पाया। ग्रामीणों को कहना है कि इस जल मीनार की पानी से लोग अपनी प्यास बुझा लेते थे, लेकिन अब इसके खराब हो जाने के कारण लोगों की प्यास बुझाने के लिए पानी की तलाश में इधर-उधर भटकना पड़ता है। जिससे कई बार ग्रामीणों ने उसे दुरुस्त करवाने के लिए मुखिया से गुहार लगाई। लेकिन उसका नतीजा कुछ नहीं निकला। हालांकि अभी ठं...