रांची, जुलाई 15 -- रांची, वरीय संवाददाता। ऑपरेशन उपलब्ध के तहत आरपीएफ रांची पोस्ट और सीआईबी की टीम ने संयुक्त रूप से मंगलवार को छापेमारी की। यह कार्रवाई मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर की गई। आदिवासी चौक, हेहल के बब्लू इंटरनेट कैफे से अनाधिकृत रूप से ई-रेलवे टिकट का कारोबार करते हुए एक व्यक्ति को पकड़ा गया। आरोपी हिनू निवासी पंकज कुमार ठाकुर है। पूछताछ में स्वीकार किया कि वह व्यक्तिगत लाभ के लिए अतिरिक्त राशि लेकर अवैध रूप से रेलवे ई-टिकट बनाकर बेचता था। उसके कंप्यूटर से 20 रेलवे ई-टिकट जिसका मूल्य 29,600 रुपये है, बरामद किए गए। इसके अलावा अन्य सामग्री भी जब्त की गई। अभियान में एसआई सोहन लाल, एएसआई शक्ति सिंह, कांस्टेबल अफरोज आलम, केके नयन, एसपी राय, एएसआई सीआईबी के अभिषेक कुमार शामिल थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...