रांची, मई 4 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज स्थित हेसालौंग शिव मंदिर परिसर में नव राष्ट्र जागरण अभियान के तहत आयोजित तीन दिवसीय गायत्री महायज्ञ और रुद्राभिषेक का समापन रविवार को पूर्णाहुति के साथ श्रद्धा और भक्तिभाव के साथ संपन्न हुआ। शान्ति कुंज हरिद्वार के प्रतिनिधि पंडित नरेंद्र विद्यार्थी, पंडित मुकेश कुमार, पंडित संजय कुमार, पंडित गोविंद और गायत्री यज्ञपीठ डकरा के भोला प्रसाद, नवकुमार बनर्जी, मिथलेश प्रजापति, मुकेश यदुवंशी, भरत रजक, राजू यादव, शशि तूरी और गायत्री यज्ञपीठ बोकारो से आए टीम की देखरेख में तीन दिनों तक चले इस यज्ञ का समापन वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन, आरती और पूर्णाहुति हुई। यज्ञ के दौरान नामकरण, विद्यारंभ, यज्ञोपवित, अन्नप्राशन सहित विभिन्न संस्कार संपन्न हुए। श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया और यज्ञीय व...