रामगढ़, जून 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हेसालौंग पंचायत भवन में गुरुवार को धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि डाड़ी प्रखंड विकास पदाधिकारी डाड़ी अनु प्रिया ने दीप जलाकार शिविर का विधिवत उद्घाटन किया। इसके बाद प्रखंड विकास पदाधिकारी अनु प्रिया ने शिविर को संबोधित करते शिविर के होने वाले लाभ के बारे में बताया। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित होकर सरकार के संचालित विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी लेकर अपना अपना आवेदन जमा किया। शिविर में हेसालौंग पंचायत की मुखिया सीमा देवी, उप मुखिया मनीष यादव, वार्ड सदस्य रीना देवी, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी देवेंद्र कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सामाजिक सुरक्षा के प्रभारी, बाल विकास परियोजना विभाग के सभी कर्म...