रामगढ़, अगस्त 21 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। हेसालौंग शिव मंदिर परिसर में गुरुवार को दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता राजदीप प्रसाद साहू और संचालन डोमन राणा ने की। बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी गांव में धूमधाम से दुर्गा पूजा मनाए जाने का निर्णय लिया। साथ ही सफल बनाने के लिए दुर्गा पूजा कमेटी का गठन किया गया। जिसमें पवन कुमार साहू अध्यक्ष, भिखराज राम, जगजीवन राम, अरुण भुइयां, राजू प्रसाद, दीपक प्रसाद उपाध्यक्ष, विनोद कुमार सचिव, छोटन राम, सुरेश प्रजापति, बलवीर प्रजापति, सूरज यादव, श्रवण राम सहसचिव, शक्ति गोप कोषाध्यक्ष, शैलेश कुमार साहू सहकोषाध्यक्ष, मुखिया सीमा देवी, पंसस मेनका देवी, उपमुखिया मनीष यादव संरक्षक चुने गए। बैठक में पूर्व मुखिया पच्चू भुइया, पूनम देवी, पच्चू राणा, उमाशंकर ...