रांची, जून 30 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। टोरी फीडर से जुड़े हेसालौंग पंचायत के मुंडाटोली गांव में बीते सप्ताह हुई मूसलाधार बारिश के दौरान गांव का 63 केवीए क्षमता वाला ट्रांसफॉर्मर जल गया। इस ट्रांसफॉर्मर के जल जाने से पूरे गांव के लगभग 50 से 60 घरों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई है। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी न तो विभाग की ओर से मरम्मत की कोई पहल की गई है और न ही नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू हुई है, जिससे ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखी जा रही है। बिजली आपूर्ति ठप हो जाने के कारण गांव पूरी तरह अंधेरे में डूबा हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि रात के समय टॉर्च और मोबाइल की रोशनी से काम चलाना पड़ रहा है। इससे विशेषकर छोटे बच्चों और बुजुर्गों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई है और उमस भरी गर...