रामगढ़, नवम्बर 24 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड के हेसालौंग पंचायत सचिवालय में सोमवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डाड़ी अंचलाधिकारी केके वर्मा, जिप सदस्य सर्वेश सिंह, प्रखंड 29 सूत्री अध्यक्ष लखनलाल महतो, उपप्रमुख सुमन देवी, मुखिया सीमा देवी, पंसस मेनका देवी, उपमुखिया मनीष यादव आदि ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरूआत किया। इसके बाद सीओ ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि सरकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाना है। इसके लिए आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। ग्रामीण योजनाओं का जानकारी लेकर शिविर से लाभ प्राप्त करें। कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को दिलाना है। शिविर में विभिन्न विभाग ने स्टॉल लगाकर समस्याओं का तत्काल ...