रांची, अगस्त 25 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज के हेसालौंग शिव मंदिर परिसर में शारदीय नवरात्र में दुर्गा पूजा धूमधाम से मनाने को लेकर ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता सोनू कुमार ने किया। बैठक में पिछले वर्ष के आय-व्यय का व्यौरा प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात पूजा के सफल संचालन हेतु एक कमेटी का गठन किया गया। इसमें संरक्षक गोपाल साहू, राजेश प्रसाद साहू, आदित्य कुमार साहू, पवन साहू, शिवपूजन साहु, अजय साहु, लखन प्रसाद, अध्यक्ष कुलदीप साहू, उपाध्यक्ष शिवदेव साहू, सचिव डब्ल्यू प्रसाद साहू, सह सचिव विकास कुमार, कोषाध्यक्ष जगत कुमार, उप कोषाध्यक्ष मोनुराज, अविनाश कुमार व अन्य को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...