रांची, अप्रैल 17 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन में हेसालोंग शिव मंदिर प्रांगण में तीन दिवसीय नौ कुण्डीय गायत्री महायज्ञ दो मई से चार मई तक किया जाएगा। इस आयोजन की तैयारी हेसालोंग मंदिर पूजा समिति के द्वारा जोर-शोर से की जा रही हैं, जिसमें ग्रामीण युवाओं की सहभागिता सराहनीय है। समिति के अध्यक्ष कुलदीप साहू ने बताया कि इस महायज्ञ के सफल संचालन हेतु शांतिकुंज हरिद्वार से प्रशिक्षित टोली एक मई को हेसालोंग पहुंचेगी। इस आयोजन का उद्देश्य ग्रामवासियों के बीच अध्यात्म और सांस्कृतिक चेतना का विस्तार करना है। अनुष्ठान की शुरुआत दो मई को शोभायात्रा एवं कलश यात्रा से होगी, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु एवं महिलाएं भाग लेंगी और कलश में पवित्र जल दामोदर नदी से लाया जाएगा। तीन मई को देव स्थापना, रुद्राभिषेक, ध्यान-साधना, तथा सं...