गढ़वा, अप्रैल 23 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। हेसालोंग शिव मंदिर समिति ने 2 मई से होने वाले यज्ञ आयोजन को लेकर 25 अप्रैल से 4 मई तक हेसालोंग बाजार और गांव में मांस, मछली एवं शराब की बिक्री पर पाबंदी लगाने का निर्णय लिया है। समिति के सदस्यों ने बताया कि यज्ञ की तैयारी अभी से शुरू हो चुकी है। पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं की शुद्ध सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही लोगों से आग्रह किया गया है कि यज्ञ संपन्न होने तक नशा न करें, ताकि आयोजन की गरिमा बनी रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...